श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने रविवार, 18 जून को लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इस लीग के चौथे संस्करण की शुरुआत रविवार, 30 जुलाई से होगी, जिसमें कुल 24 मैच खेले जाएंगे। इस सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार, 20 अगस्त को खेला जाएगा। तीन बार के विजेता और मौजूदा चैंपियंस जाफना किंग्स रविवार 30 जुलाई को आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोलंबो स्ट्राइकर्स से भिड़ेंगे।
इस सीजन के पहले कुछ मैच कोलंबो में खेले जाएंगे, इसके बाद अगले कुछ मुकाबले कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे और उसके बाद फिर से नॉकआउट चरण सहित लीग के आखिरी मैच कोलंबो में ही खेले जाएंगे। इस लीग के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि बारिश या किसी और कारण से अगर मैच में बाधा आती है तो इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
अगर कोई दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति उत्पन्न होती है तो फाइनल 20 अगस्त के बाद सोमवार 21 अगस्त को खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस सीजन में भी पांच टीमें एक ट्रॉफी के लिए भिड़ती हुई दिखेंगी। इन टीमों में जाफना किंग्स, कोलंबो स्ट्राइकर्स, बी-लव कैंडी, दांबुला औरा और गॉल टाइटन्स शामिल हैं। ये सभी टीमें नॉकआउट दौर में आगे बढ़ने से पहले एक-दूसरे से दो बार डबल राउंड-रॉबिन तरीके से खेलेंगी।
LPL 2023 : Schedule & Two venues announcedLPL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL pic.twitter.com/VnXUsfELVK
— Ijaz Dil (@IjazDil1) June 18, 2023