LAS vs WAS Dream11 Prediction, MLC 2025: मिशेल ओवेन को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करे (LAS vs WAS Dream11 Prediction, MLC 2025)
Los Angeles Knight Riders vs Washington Freedom Dream11 Prediction, MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 17वां मुकाबला शुक्रवार, 27 जून को लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 05:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप मिशेल ओवेन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि टूर्नामेंट में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और वाशिंगटन फ्रीडम के लिए 5 मैचों में 2 अर्धशतक ठोकते हुए 245 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मिशेल ओवेन के नाम MLC 2025 में 9 विकेट भी दर्ज है, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप ग्लेन मैक्सवेल या आंद्रे रसेल का चुनाव कर सकते हो।
LAS vs WAS Match Details