लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
15 सितंबर,(CRICKETNMORE)। एक साल बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए वनडे मैच खेल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने धमाकेदार वापसी की है।बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के पहले मुकाबले
15 सितंबर,(CRICKETNMORE)। एक साल बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए वनडे मैच खेल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने धमाकेदार वापसी की है।बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के पहले मुकाबले में लसिथ मलिंगा पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल कर लिए।
मलिंगा ने लगातार दो गेंदों पर लिटन दास और शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा। मलिंगा ने पहले लिटन को कुशल मेंडिस के हाथों कैच आउच कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर शाकिब को बोल्ड कर दिया।
Trending
इसके साथ ही वह एशिया कप के इतिहास मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट में मलिंगा के 14 मैचों 30 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने हम वतन मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। मुरलीधरन ने एशिया कप के 24 मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं।