Advertisement

SL vs NZ: लसिथ मलिंगा इतिहास रचने के करीब,T20 इंटरनेशनल में कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

3 सितंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार (3 सितंबर) को पल्लेकेले स्टेडियम में टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 03, 2019 • 11:25 AM
Lasith Malinga
Lasith Malinga (Twitter)
Advertisement

3 सितंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार (3 सितंबर) को पल्लेकेले स्टेडियम में टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

इस मुकाबले में अगर मलिंगा एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। मलिंगा ने अब तक के अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 74 मैच खेले और 99 विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

Trending


मलिंगा ने पहले टी-20 में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे औऱ सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा था। अफरीदी ने 99 टी-20 इंटरनेशनल मैचों 98 विकेट अपने नाम किए थे। 

गौरतलब है कि मेजबान श्रीलंका तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। उसका लक्ष्य इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को बराबर करने पर होगा। न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 मैच 5 विकेट से जीता था।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement