वर्ल्ड कप में अब तक मलिंगा और स्टार्क ने ही प्रभावित किया : ग्लेन मैकग्रा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में तेज गेंदबाजी के स्तर पर नाखुशी जताते हुए कहा कि उन्हें अब
नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में तेज गेंदबाजी के स्तर पर नाखुशी जताते हुए कहा कि उन्हें अब तक श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने ही प्रभावित किया है।
एक समाचार वेबसाइट ने मैकग्रा के हवाले से लिखा है, ‘‘मलिंगा और स्टार्क के अलावा मैंने किसी अन्य गेंदबाज को स्तरीय यॉर्कर नहीं डालते देखे। ऐसा नेट्स पर समय बिताने पर ही हो सकता है और इससे साफ है कि अधिकांश गेंदबाज खुद को मजबूत करने के लिए नेट पर अधिक समय नहीं बिताते।’’ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 949 विकेट ले चुके मैकग्रा ने कहा कि डेथ ओवर्स में रन रोकने के लिए यार्कर ही सिर्फ कारगर हथियार है।
Trending
मैकग्रा ने कहा, ‘‘अगर आप छह अच्छे यॉर्कर डालते हैं तो रन बनाना मुश्किल हो जाएगा। हो सकता है कि अब्राहम डिविलियर्स और स्टीवन स्मिथ जैसे बल्लेबाज इन पर भी रन बना लें लेकिन दूसरों के लिए इनसे काफी दिक्कत होगी। अब तक मैंने वर्ल्ड कप में मलिंगा और स्टार्क के अलावा किसी अन्य गेंदबाज को इस कला से सज्जित नहीं देखा।’’ मैकग्रा मानते हैं कि गेंदबाजों को अब अपनी जिम्मेदारी लेते हुए लगातार सुधार के लिए प्रयास करना चाहिए।
एजेंसी