श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी-20 मुकाबले में 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। श्रीलंका के लिए इस मैच के जीत के हीरो कोई और नहीं बल्कि उनके कप्तान दासुन शनाका रहे जिन्होंने पहले तो बल्ले से जमकर गदर मचाया और बाद में अपनी बॉलिंग से एक ओवर में दो विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस मैच में शनाका ने भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए सबसे तेज पचासा जड़ा। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। पिछले काफी समय से शनाका अपनी टीम के लिए एक से बढ़कर एक ताबड़तोड़ पारियां खेलते दिखे हैं और खासकर भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ तो उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा है। हालांकि, इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी आज तक उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है और वो जब भी आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम देते हैं तो वो अनसोल्ड रहते हैं।
शनाका को आईपीएल ऑक्शन में नजरअंदाज होता देख श्रीलंका के पूर्व स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैरान हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में शनाका का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद ट्वीट करके इस खिलाड़ी की तारीफ की और कहा कि अगर शनाका को जल्द ही आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला तो वो काफी हैरान होंगे। मलिंगा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दासुन शनाका द्वारा पावर हिटिंग का शानदार प्रदर्शन, वो खेल में सर्वश्रेष्ठ टी20 फिनिशरों में से एक हैं। श्रीलंका के लिए सबसे तेज़ टी-20 अर्द्धशतक बनाने के लिए बधाई। उनका हालिया प्रदर्शन चीख-चीखकर आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के बारे में बात कर रहा है और अगर वो जल्द ही किसी आईपीएल टीम से नहीं जुड़ते हैं तो मुझे हैरानी होगी।'
Magnificent display of power hitting by Dasun ShanakaDefinitely one of the best T20 finishers in the game.
— Lasith Malinga (@malinga_ninety9) January 5, 2023
Congratulations for scoring the fastest T20I 50 for SL
His recent performances scream of an IPL contract and I will be surprised if he doesn’t land on one soon!#INDvSL