लसिथ मलिंगा ने मचाया धमाल, टी-20 इंटरनेशनल में 2 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
कोलंबो, 6 सितम्बर | श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टी-20 में अपनी दूसरी हैट्रिक ली है। मलिंगा ने यह हैट्रिक न्यूजीलैंड के खिलाफ ली। श्रीलंका द्वारा रखे गए...
कोलंबो, 6 सितम्बर | श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टी-20 में अपनी दूसरी हैट्रिक ली है। मलिंगा ने यह हैट्रिक न्यूजीलैंड के खिलाफ ली। श्रीलंका द्वारा रखे गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम मलिंगा की हैट्रिक से संकट में आ गई है। मलिंका ने तीसरे ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए हैं।
यह मलिंगा की टी-20 में दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2016-17 में अपनी पहली हैट्रिक ली थी।
Trending
मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन मुनरो (12) को आउट किया। चौथी गेंद पर हेमिश रदरफोर्ड (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने कोलिन डी ग्रांडहोम को अपना शिकार बनाया और हैट्रिक पूरी की। ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने रॉस टेलर को आउट कर लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर किवी टीम का स्कोर 15 रनों पर चार विकेट कर दिया।
पांचवें ओवर में मलिंगा ने टिम सेइफर्ट (8) को भी पवेलियन भेज दिया। मलिंगा टी-20 में दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज हैं।
Lasith Malinga:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 6, 2019
Only bowler with 3 hat-tricks in ODIs.
Only bowler with 2 hat-tricks in T20Is.
Five hat-tricks in International cricket - most by any player. #SLvNZ