Advertisement

लसिथ मलिंगा ने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद करेंगे संन्यास का ऐलान

23 मार्च। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज श्रीलंका के लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के शुरुआती छह मैचों में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मलिंगा ने विश्व कप टीम में जगह बनाने...

Advertisement
लसिथ मलिंगा ने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद करेंगे संन्यास का ऐलान Images
लसिथ मलिंगा ने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद करेंगे संन्यास का ऐलान Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 23, 2019 • 04:47 PM

23 मार्च। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज श्रीलंका के लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के शुरुआती छह मैचों में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मलिंगा ने विश्व कप टीम में जगह बनाने के लक्ष्य से खुद ये फैसला किया है। 

मलिंगा ने क्रिकइंफो से कहा, "मैंने बोर्ड से इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था और उन्होंने कहा था कि ये ठीक है लेकिन सभी खिलाड़ी जो विश्व कप में खेलना चाहते हैं, उन्हें प्रांतीय टूर्नामेंटों के लिए वापस आना होगा।" 

मलिंगा ने साथ ही कहा, "इसलिए मैंने उनसे कह दिया कि मैं प्रांतीय टूर्नामेंट में खेलूंगा। मैंने बोर्ड से कहा कि वो मुंबई टीम को इस बारे में सूचित कर दें क्योंकि ये उनका फैसला है। मैं टी-20 लीग की कमाई खोने के लिए तैयार हूं, मैं ये अपने देश के लिए कर रहा हूं।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 23, 2019 • 04:47 PM

वहीं दूसरी ओर लसिथ मलिंगा ने कहा है कि 2020 के टी-20 वर्ल्ड  कप के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे।  गौरतलब है कि साल 2020 का टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

Trending

Advertisement

Advertisement