Latest ICC ODI Rankings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trohy 2025) के शुरू होने से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के यंग स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) आईसीसी की ताजा ओडीआई रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़ बन चुके हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया के 'प्रिंस' ने पाकिस्तान के बाबर आज़म (Babar Azma) को पछाड़कर नंबर-1 का ताज हासिल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसके अनुसार अब शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज़ बन चुके हैं। गिल के नाम 796 अंक हो गए हैं जिसके साथ ही उन्होंने बाबर आज़म को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में बाबर के पास 773 अंक हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि गिल को ताजा रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है, वहीं बाबर एक पायदान नीचे गिरे हैं।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय शुभमन गिल मौजूदा समय में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज में 86.33 की औसत से सबसे ज्यादा 259 रन ठोके थे। ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया का ये यंग स्टार देश के लिए अब तक 50 ODI मैच खेल चुका है जिसके दौरान उन्होंने 60.16 की औसत से 2587 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उन पर चयनकर्ताओं ने काफी भरोसा जताया है यही वजह है वो टीम के उपकप्तान भी चुने गए हैं।
Shubman Gill Is Now The Number 1 Ranked ODI Batter in the World! pic.twitter.com/QpSF5mdKWL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 19, 2025