इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है। बुधवार को जारी ताजा अपडेट में वो छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान एक ही मैच में दो शतक लगाने वाले टेस्ट इतिहास के दूसरे विकेटकीपर बने पंत ने अपनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है।
पंत अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 801 रेटिंग पर पहुंच गए हैं। अब वो शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट से सिर्फ 88 अंक पीछे हैं। 27 वर्षीय पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट में 134 और 118 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी क्लास का परिचय दिया, हालांकि उनके शतकों के बावजूद भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस प्रदर्शन ने उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचा दिया है, जो 2022 में इसी अवधि के दौरान उनके करियर के सर्वोच्च पांचवें स्थान से सिर्फ़ एक स्थान पीछे है। पंत की 801 अंकों की रेटिंग व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ है और वो रूट के भी करीब पहुंच गए हैं। रूट के इंग्लैंड के साथी हैरी ब्रूक अपने साथी से 15 रेटिंग अंक पीछे दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।