Latest WTC Points Table : न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को धोया, पॉइंट्स टेबल में फिर से मची उथल-पुथल
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में हराकर क्लीन स्वीप को टाल दिया। उनकी इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी उथल-पुथल देखने को मिली है।
Latest WTC Points Table: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 423 रनों के विशाल अंतर से हराकर अपनी लाज बचा ली। कीवी टीम ने क्लीन स्वीप को टाल दिया लेकिन इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी न्यूजीलैंड की स्थिति बेहतर हुई है।
इस जीत के बाद WTC अंक तालिका में, न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर पहुंच गया है। भले ही मेजबान टीम ने तीसरा टेस्ट जीता हो, लेकिन वो अब WTC फाइनल की दौड़ में नहीं हैं। इस हार से इंग्लैंड को भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि वो भी फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो गए थे। उन्हें 22 मैचों में 10 हार का सामना करना पड़ा है और उनके पास 43.18% PCT के साथ 114 अंक हैं। जबकि कीवी टीम का PCT 48.21 है लेकिन वो भी फाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे।
Trending
इस मैच की बात करें तो 658 रनों के असंभव से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई। जैकब बेथेल ने 96 गेंदों में 76 रन और जो रूट ने 64 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में गस एटकिंसन ने 41 गेंदों में 43 रन जोड़े। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में मिचेल सैंटनर ने 4 विकेट, टिम साउदी और मैट हेनरी ने 2-2 औऱ विलियम ओ’रूर्के ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 453 रनों पर ऑलआउट हुई औऱ पहली पारी में मिली 204 रनों की बढ़त के चलते इंग्लैंड के आगे 658 रन का लक्ष्य रखा। केन विलियनसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 204 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 156 रन की पारी खेली। केन विलियमसन का इस मैदान पर यह लगातार पांचवां टेस्ट शतक था। इसके साथ ही वह एक स्टेडियम में लगातार 5 टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा विल यंग ने 85 गेंदों में 60 रन और डेरिल मिचेल ने 84 गेंदों में 60 रन बनाए। वहीं मिचेल सैंटनर ने 49 रन, रचिन रविंद्र ने 44 रन और टॉम ब्लंडेल ने नाबाद 44 रन का योगदान दिया।