WTC Updated Poings Table: साउथ अफ्रीका ने बुधवार, 26 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन (IND vs SA 2nd Test) भारतीय टीम को उनकी दूसरी इनिंग में 140 रनों पर ऑल आउट किया और 408 रनों से बड़ी जीत हासिल की। गौरतलब है कि ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को उनके घर पर मिली सबसे बड़ी हार है, जिसके साथ ही अब उन्हें WTC की पॉइंट्स टेबल पर भी तगड़ा झटका लगा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, गुवाहाटी टेस्ट गंवाने के साथ ही अब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर एक पायदान और नीचे खिसकर पांचवीं पॉजिशिन पर पहुंच गई है। आलम है कि अब वो WTC 2025-27 की साइकिल में पाकिस्तान से भी नीचे हैं और उनके नाम 9 मैचों में सिर्फ 4 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ के साथ सिर्फ 52 पॉइंट्स और 48.15 जीत प्रतिशत है।
दूसरी तरफ बात करें अगर साउथ अफ्रीका की तो उन्होंने भारतीय टीम को गुवाहाटी टेस्ट में रौंदने के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया और अब वो WTC की पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 की पॉजिशन पर विराजमान है। उन्होंने WTC 2025-27 की साइकिल में अब 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 36 पॉइंट्स हासिल किए हुए हैं और उनका जीत प्रतिशत 75 है।