Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: बिजली से भी तेज़ निकलीं लॉरेन विनफील्ड, तेज़तर्रार स्टंपिंग से दिलाई धोनी की याद

महिला हंड्रेड कॉम्पिटिशन के एलिमिनेटर मुकाबले में ओवल इन्विंसिबल्स की कप्तान और विकेटकीपर लॉरेन विनफील्ड हिल ने एक ऐसी स्टंपिंग को अंज़ाम दिया जिसे देखकर आपको भी एमएस धोनी की याद आ जाएगी।

Advertisement
VIDEO: बिजली से भी तेज़ निकलीं लॉरेन विनफील्ड, तेज़तर्रार स्टंपिंग से दिलाई धोनी की याद
VIDEO: बिजली से भी तेज़ निकलीं लॉरेन विनफील्ड, तेज़तर्रार स्टंपिंग से दिलाई धोनी की याद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 18, 2024 • 01:14 PM

लंदन स्पिरिट विमेन और ओवल इन्विंसिबल विमेन के बीच द हंड्रेड विमेन 2024 का एलिमिनेशन मुकाबला खेला गया जिसे हीदर नाइट की कप्तानी वाली लंदन स्पिरिट ने 8 विकेट से जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली। इस मैच में इन्विंसिबल की विकेटकीपर और कप्तान लॉरेन विनफील्ड-हिल बल्ले से तो अपनी टीम के लिए कुछ ना कर सकीं लेकिन विकेट के पीछे उन्होंने एक ऐसी स्टंपिंग को अंज़ाम दिया जिसने फैंस को एमएस धोनी की याद दिला दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 18, 2024 • 01:14 PM

विनफील्ड ने लंदन स्पिरिट की दाएं हाथ की बल्लेबाज़ कॉर्डेलिया ग्रिफ़िथ को सिर्फ 1 रन पर स्टंप करके अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। ये पारी की 47वीं गेंद थी और अमांडा-जेड वेलिंगटन गेंदबाजी कर रही थीं। वेलिंगटन ने ऑफ़ के बाहर फ़्लाइटेड लेग ब्रेक गेंद फेंकी, जो पिच होने के बाद ग्रिफ़िथ से तेज़ी से दूर हो गई। ग्रिफ़िथ ने शॉट लगाने के लिए अपनी क्रीज़ से बाहर कदम रखा लेकिन वो पूरी तरह से चूक गईं।

Trending

इसके बाद जब तक वो क्रीज़ में वापस आतीं, स्टंप के पीछे सतर्क और तेज विनफील्ड-हिल ने गेंद को क्लीन तरीके से पकड़ा और ग्रिफिथ के संभलने से पहले ही बेल्स को उड़ा दिया। उनकी इस तेज़तर्रार स्टंपिंग को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी की याद आ गई। इस स्टंपिंग के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

हालांकि, इस झटके के बावजूद, लंदन स्पिरिट विमेन ने फिर से मैच में वापसी की, जिसमें जॉर्जिया रेडमायने ने 47 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए। उनकी इस पारी के चलते लंदन की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और हंड्रेड 2024 विमेंस फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब फाइनल में उनका मुकाबला वेल्श फायर की टीम से होगा।

Advertisement

Advertisement