'18 साल से बस सीख ही रहे हो, जीतना कब शुरू करोगे?' दिल्ली की हार पर हरभजन सिंह ने सुनाई खरी-खोटी; VIDEO
IPL 2025 से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होते ही दिल्ली कैपिटल्स को पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लताड़ लगाई है। हरभजन ने टीम की नाकामी का ठीकरा खासतौर पर नीलामी की रणनीति और टीम चयन पर फोड़ा है।

Harbhajan Singh Slams Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स(DC) के IPL 2025 से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि टीम पिछले 18 सालों से सिर्फ सीख ही रही है, जीत कब आएगी? हरभजन ने खासकर दिल्ली की नाकाम ऑक्शन स्ट्रैटेजी और मिडिल ऑर्डर को लेकर सवाल उठाए। उनके मुताबिक, टीम ने ज़रूरी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया और यही बड़ी चूक साबित हुई।
दिल्ली कैपिटल्स की IPL 2025 में शुरुआत तो जबरदस्त रही थी, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, टीम की हालत बिगड़ती चली गई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 180 रन लुटाने के बाद जब टीम 121 रन पर ही सिमट गई, तो उनके प्लेऑफ के सपने भी टूट गए।
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने दिल्ली की नीतियों पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा, "एक डायलॉग बहुत फेमस हो गया है – Either we win or we learn. लेकिन दिल्ली की टीम तो 18 साल से बस सीख ही रही है। जीत तो हो नहीं रही। अब एक और साल जोड़ लो सीखने में।"
VIDEO:
Delhi Capitals season gets an honest verdict from harbhajan_singh
mdash; Star Sports (StarSportsIndia) May 22, 2025
Will GT seal the Top-2 pot tonight, or will LSG end their season on a high? IPLonJioStar GTvLSG | THU, MAY 22, 6:30 PM, only on Star Sports Network amp; JioHotstar pic.twitter.com/Dw2YU4IkRw
Also Read: LIVE Cricket Score
हरभजन ने नीलामी की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम ने मिडिल ऑर्डर के कई अच्छे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया। "शॉपिंग अच्छी नहीं की उन्होंने। जहां ध्यान देना चाहिए था, वहीं चूक गए।" वहीं, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के हेड कोच हेमांग बदानी ने स्वीकार किया कि ओपनिंग जोड़ी की अस्थिरता टीम की बड़ी कमजोरी रही। "हम पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जब शुरुआत अच्छी नहीं मिलती तो बदलाव करने ही पड़ते हैं।"