रविंद्र जडेजा ने दूसरे टी-20 में अपनी गेंदबाजी से किया कमाल, बना दिया यह शानदार रिकॉर्ड !
26 जनवरी। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड की टीम को 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन ही बनानें दिया। भारत की ओर से जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले। इसेक साथ -
26 जनवरी। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड की टीम को 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन ही बनानें दिया। भारत की ओर से जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले। इसेक साथ - साथ चहल ने 4 ओवर में 33 रन खर्च करवाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में केवल 22 रन ही दिए।
बुमराह की बात करें तो उन्होंने भी कमाल किया और 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लेने में सफलता पाई। शिवम दुबे ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिए।
Trending
न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 20 गेंद पर 33 रन, कॉलिन मुनरो ने 25 गेंद पर 26 रन और कप्तान विलियमसन ने 20 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली। आखिर में टिम सेइफर्ट ने 33 रन और टेलर ने 18 रन बनाकर किसी तरह न्यूजीलैंड की पारी को रन पर पहुंचाया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
Most economical spell of 4 overs by a spinner at Auckland in T20Is
— Abhishek Kumar (@abhik2593) January 26, 2020
3.50 - Santner v PAK, 2016
4.00 - Vettori v WI, 2008
4.50 - I Wasim v NZ, 2016
4.50 - R Jadeja v NZ, TODAY
-Interestingly, all best 4 are left-arm orthodox spinners.#INDvNZ #NZvIND