लीड्स टेस्ट : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 199 रनों से हरा ड्रॉ कराई सीरीज
जीलैंड ने हेडिंग्ले स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी 255 रनों पर समेट दी और 199 रनों से मैच जीत लिया और दो मैचों की सीरीज ड्रॉ करवा ली।
लीड्स, 2 जून (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड ने हेडिंग्ले स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी 255 रनों पर समेट दी और 199 रनों से मैच जीत लिया और दो मैचों की सीरीज ड्रॉ करवा ली। इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 455 रनों की चुनौती थी, लेकिन संघर्ष करने के बावजूद वे मैच समाप्त होने से करीब 10 ओवर पहले अपने सारे विकेट गंवा बैठे।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान एलिस्टर कुक (56) और सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर (73) संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं। बटलर आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
चौथे दिन बारिश से बाधित मैच में बिना कोई विकेट गंवाए 44 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड ने मैच के आखिरी दिन पहले और दूसरे सत्र में चार-चार विकेट गंवाए। बटलर ने आखिरी सत्र में मार्क वुड (17) के साथ नौवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन टिम साउदी ने पारी का अपना एकमात्र विकेट चटका इस साझेदारी को तोड़ दिया।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में मार्क क्रेग और केन विलियमसन ने तीन-तीन, जबकि ट्रेंट बोउल्ट ने दो विकेट हासिल किए। पहली पारी में साउदी ने सर्वाधिक चार, जबकि क्रेग और बोउल्ट ने दो-दो विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में एडम लिथ (107) और कप्तान कुक (75) ने उपयोगी पारियां खेलीं थीं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने निचले क्रम पर 46 रनों का अहम योगदान दिया था।
टॉम लाथम (84) और पदार्पण मैच खेल रहे ल्यूक रोंची (88) की बदौलत पहली पारी में 350 रन बना सकी न्यूजीलैंड टीम ने दूसरी पारी में बी. जे. वाटलिंग (120), मार्टिन गुप्टिल (70), कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (55) और मार्क क्रेग (नाबाद 58) की दमदार पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 454 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
मैक्लम (41) और क्रेग (41) ने पहली पारी में भी अहम योगदान दिए थे।
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ब्रॉड ने पांच, जबकि जेम्स एंडरसन और मार्क वुड ने दो-दो विकेट हासिल किए थे, वहीं दूसरी पारी में वुड को तीन और ब्रॉड तथा एंडरसन को दो-दो विकेट मिले थे।
वाटलिंग को मैन ऑफ द मैच और ट्रेंट बोउल्ट तथा कुक को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
Trending