Advertisement
Advertisement
Advertisement

विश्वकप से श्रीलंकाई टीम की विदाई के साथ ही संगकारा ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

वर्ल्ड कप से श्रीलंकाई टीम की विदाई के साथ ही मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार चार मैचों में चार शतक लगाने की उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगाकारा

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 18, 2015 • 10:46 AM

नई दिल्ली, 18 मार्च (Cricketnmore) वर्ल्ड कप से श्रीलंकाई टीम की विदाई के साथ ही मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार चार मैचों में चार शतक लगाने की उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने आज क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 रनों की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि आज क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 18, 2015 • 10:46 AM

जरूर पढ़े⇒ श्रीलंका वर्ल्ड कप 2015 से बाहर  

Trending

अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेल रहे संगकारा ने पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वह खुद नहीं जानते कि उनका कौनसा मैच आखिरी होगा। मौजूदा विश्वकप में उन्होंने लगातार चार मैचों में चार शतक लगाये हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में उनका नाम भी दर्ज हो चुका है।

हालांकि मौजूदा वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया उनका शतक कारगर नहीं रहा और श्रीलंका यह मैच हार गयी लेकिन इसके अलावा जिन तीन मैचों में संगकारा ने शतक लगाये उनमें श्रीलंका ने जीत का परचम लहराया। संगकारा ने अपने वनडे करियर में कुल 404 मैचों में 14234 रन बनाये हैं जिनमें उन्होंने 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाये हैं।संगकारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2000 में खेले गये मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपना पहले मुकाबले में संगकारा ने 65 गेंदों में 35 रन बनाये थे लेकिन श्रीलंका ने यह मैच 45 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से जीत लिया था।
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement