India Maharaja vs World Giants - इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी Fantasy Team
आज इंडिया लीजेंड्स और वर्ल्ड जायंट्स की टीम आमने-सामने होगी।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का स्पेशल मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच आज यानि शुक्रवार को खेला जाएगा।
India Maharajas vs World Giants: मैच से जुड़ी जानकारी
Trending
दिन – शुक्रवार, 16 सितंबर 2022
समय – भारतीय समय अनुसार 07: 30 बजे
वेन्यू – ईडन गार्डन, कोलकाता
India Maharajas vs World Giants: Match Preview
इंडिया महाराजा की टीम स्क्वाड काफी मजबूत नज़र आ रही है। टीम में वीरेंद्र सहवाग, पार्थिव पटेल, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युसूफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी और इरफान पठान जैसे दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज़ मौजूद हैं, वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी हरभजन सिंह, आरपी सिंह और श्रीसंत संभालते नज़र आने वाले हैं।
वर्ल्ड जायंट्स की अगुवाई इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इयोन मोर्गन करने वाले हैं। वर्ल्ड जायंट्स की टीम में भी दिग्गज खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इयोन मोर्गन के अलावा वर्ल्ड जायंट्स के लिए लेंडल सिमंस, हर्षल गिब्स, जोन्टी जोड्स, जैक कैलिस, और सनथ जयसूर्या बैटिंग करते दिखने वाले हैं।
मोर्गन की टीम की गेंदबाज़ी की बात करें तो श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, गन गेंदबाज़ डेल स्टेन, मिचेल जॉनसन, और ब्रेट ली इंडिया महाराजा को गेंदबाज़ी करते दिखेंगे।
India Maharajas vs World Giants: Match Prediction
दोनों ही टीमों में क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में इंडिया महाराजा फेवरेट रहेंगे क्योंकि वह अपनी सरज़मी पर मैच खेलने वाली है।
India Maharajas vs World Giants Head-to-Head
कुल - 02
इंडिया महाहाजा - 00
वर्ल्ड जायंट्स - 02
India Maharajas vs World Giants Probable Playing XI
भारत महाराजा - वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, आरपी सिंह
वर्ल्ड जायंट्स - इयोन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जोंटी रोड्स, जैक कैलिस, सनथ जयसूर्या, नाथन मैकुलम, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली
India Maharajas vs World Giants Fantasy XI
Also Read: Live Cricket Scorecard
विकेटकीपर - पार्थिव पटेल
बल्लेबाज- वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान, इयोन मोर्गन, सनथ जयसूर्या
ऑलराउंडर- जैक्स कैलिस, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान
गेंदबाज - एस श्रीसंत, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन