Legend league cricket
42 साल के हरभजन सिंह ने डाली जादुई गेंद, क्रिस गेल के आउट होने के बाद नहीं हुआ यकीन, देखें VIDEO
वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने शनिवार (11 मार्च) को दोहा में खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (Legends League Cricket) के दूसरे मुकाबले में इंडिया इंडिया महाराजाज (India Maharajas) को 2 रन से हरा दिया। इंडिया महाराजाज की यह लगातार दूसरी हार है। इंडिया महाराजाज के भले दूसरे मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मुकाबले में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से दिल जीत लिया।
42 साल के हरभजन ने 2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने एक ओवर में तीन विकेट चटकाए। हरभजन ने क्रिस गेल, रॉस टेलर, केवि ओ’ब्रायन और मोर्ने वैन विक को अपना शिकार बनाया।