VIDEO : 4,6,4,4,6,6 - 52 साल के जयसूर्या के साथ पीटरसन ने किया खिलवाड़
ओमान में खेली जा रही लेज़ेंड्स लीग क्रिकेट के पांचवें मुकाबले में एशिया लायंस का सामना वर्ल्ड जाएंट्स के साथ हुआ। जहां केविन पीटरसन का ऐसा तूफान आया जो एशिया लायंस को अपने साथ उड़ा कर ले गया। पीटरसन ने
ओमान में खेली जा रही लेज़ेंड्स लीग क्रिकेट के पांचवें मुकाबले में एशिया लायंस का सामना वर्ल्ड जाएंट्स के साथ हुआ। जहां केविन पीटरसन का ऐसा तूफान आया जो एशिया लायंस को अपने साथ उड़ा कर ले गया। पीटरसन ने आउट होने से पहले सिर्फ 38 गेंदों में 86 रनों की आतिशी पारी खेल डाली।
इस दौरान उन्होंने 52 साल के सनथ जयसूर्या के साथ ऐसा खिलवाड़ किया जैसा वो इंग्लैंड के लिए खेलते हुए गेंदबाज़ों के साथ करते थे। पीटरसन ने जयसूर्या के एक ही ओवर में चौकों छक्कों की बारिश करते हुए 30 रन बटोर लिए जो लेजेंड्स लीग क्रिकेट में एक रिकॉर्ड बन गया।
Trending
पीटरसन ने अपनी इस आतिशी पारी में कुल 9 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए जिसमें से 3 चौके और तीन छक्के तो सिर्फ जयसूर्या के ही ओवर में आए थे। वहीं, इस मैच की बात करें तो एशिया लायंस ने मैच को जीतने के लिए वर्ल्ड जाएंट्स को 150 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पीटरसन की टीम ने आसानी से सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
Massive six by KP to Jayasuriya.#ALvWG #LegendsLeagueCricket @KP24 pic.twitter.com/lfH5d3LIMj
— BSports (@BSportsPakistan) January 26, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इस जीत के साथ ही वर्ल्ड जाएंट्स ने फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को प्रबल कर लिया और अब कल यानि 27 जनवरी को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि कौन सी दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी अब ये मुकाबला ही निर्धारित करेगा।