वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने शनिवार (11 मार्च) को दोहा में खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (Legends League Cricket) के दूसरे मुकाबले में इंडिया इंडिया महाराजाज (India Maharajas) को 2 रन से हरा दिया। इंडिया महाराजाज की यह लगातार दूसरी हार है। इंडिया महाराजाज के भले दूसरे मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मुकाबले में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से दिल जीत लिया।
42 साल के हरभजन ने 2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने एक ओवर में तीन विकेट चटकाए। हरभजन ने क्रिस गेल, रॉस टेलर, केवि ओ’ब्रायन और मोर्ने वैन विक को अपना शिकार बनाया।
हरभजन ने बेहतरीन गेंद पर क्रिस गेल को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। गेंद ऐसी थी कि गेल आउट होने के बाद हैरान रह गए। गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खाई और अंदर की तरफ टर्न हुई। गेल इस गेंद पर पेडल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद इतनी टर्न हुई की वह चकमा खा गए और लेग स्टंप उड़ गई। आउट होने के बाद गेल को यकीन नहीं हुआ और वह क्रीज पर खड़े रहे। गेल अपनी इस पारी में सिर्फ 6 रन ही बना पाए।
(Credit: @llct20 ) pic.twitter.com/igPLB6oo7T
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 11, 2023