लीमैन ने दी चुनौती,एशेज में भारत जैसी घसियाली पिच हमें भी दे इंग्लैंड
आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने इंग्लैंड को चुनौती देते हुए कहा है कि जब उनकी टीम अगले
मेलबर्न/नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.) । आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने इंग्लैंड को चुनौती देते हुए कहा है कि जब उनकी टीम अगले साल उनके देश का दौरा करेगी तो जैसी पिच पर भारत ने खेला था, वैसी ही तेज पिच बनायें। लीमैन ने हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में समाप्त हुए टेस्ट मैच के बारे में कहा कि पिछले दो टेस्ट मैचों में वहां का विकेट काफी अच्छा रहा है। ओवल में, मुझे याद नहीं कि इस तरह की पिच पिछले 50 या 60 साल में आस्ट्रेलियाई टेस्ट मैच के लिये बनायी गयी हो, इसलिये यह खुद में काफी दिलचस्प है।
उन्होंने एक अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा कि मेरे विचार से, मैं अगले साल इस तरह के विकेट की उम्मीद करता हूं। आस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब अगली श्रृंखला शुरू होगी तो आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इसी तरह की घास वाली पिच मिलेगी जिस पर भारत को रविवार को समाप्त हुई पांच मैचों की श्रृंखला में पस्त किया गया था।
Trending
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच लार्डस पर हुए टेस्ट मैच की पिच का वीडियो क्लिप ट्वीट किया था, ‘‘क्या हमें कृपया अगले सत्र में इसी तरह की पिच मिलेगी? यह देखिये. यह लार्डस की पिच है. आपका क्या कहना है? ’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप