Advertisement

लेंडल सिमंस ने मैच जिताऊ पारी का श्रेय आईपीएल को दिया

मुंबई, 1 अप्रैल | भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने कहा है कि मुम्बई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के कारण वह अपनी टीम को फाइनल में

Advertisement
लेंडल सिमंस ने मैच जिताऊ पारी का श्रेय आईपीएल को दिया
लेंडल सिमंस ने मैच जिताऊ पारी का श्रेय आईपीएल को दिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 01, 2016 • 05:26 PM

मुंबई, 1 अप्रैल | भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने कहा है कि मुम्बई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के कारण वह अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने वाली पारी खेल सके। सिमंस ने कहा कि अहम मुकाम पर बड़ी और मैच जिताउ पारी खेलने का अनुभव सिर्फ आईपीएल से ही आ सकता है क्योंकि इस टूर्नामेंट में हर दिन इस तरह के अनुभव से गुजरना पड़ता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 01, 2016 • 05:26 PM

सिमंस ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए दूसरे सेमीफाइनल के बाद कहा, "अफगानिस्तान के साथ हुए मैच के बाद मुझे भारत पहुंचने के लिए फोन आया। मैं शुक्रवार को आईपीएल के लिए भारत रवाना होने की तैयारी कर रहा था। मैंने आनन-फानन में अपनी तैयारी पूरी की और यह सोचा कि चलो इस मैच से मुझे आईपीएल की तैयारी का भी मौका मिल जाएगा। यह मेरा घरेलू मैदान है और मैं यहां के हालात से परिचित था। इस बात ने मेरी काफी मदद की।"

Trending

सिमंस ने भारत के खिलाफ 51 गेदों पर 83 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 193 रनों के विशाल लक्ष्य को पार पाने में अहम भूमिका अदा की। उनके अलावा जानसन चार्ल्स ने 52 और आंद्रे फ्लेचर ने नाबाद 43 रन बनाए।

कैरेबियाई टीम दूसरी बार टी-20 फाइनल में पहुंची है। उसने 2012 में यह खिताब जीता था। तीन अप्रैल को कोलकाता में होने वाले फाइनल मुकाबले में उसका सामना इंग्लैंड से होगा, जिसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement