आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को खिताब के मज़बूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इंग्लैंड के पास जोस बटलर, डेविड मलान, इयोन मोर्गन, आदिल राशिद, जेसन रॉय जैसे कई मैच विनर्स हैं लेकिन इस बार एक ऐसा खिलाड़ी भी इस टीम में हैं जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली हैं।
वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आतिशी बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन हैं जिन्होंने बीते कुछ महीनों में अपने बल्ले से धमाल मचाया हुआ है। लिविंग्स्टोन अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं। द हंड्रेड में तो वो अपनी टीम के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) भी थे, जहां उन्होंने 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 348 रन बनाए थे।
हालांकि, लिविंग्स्टोन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ 8 T20 खेले हैं और 206 रन बनाए हैं, जिसमें 34.33 के औसत से एक अकेला शतक और 167.48 की विशाल स्ट्राइक रेट शामिल है, जो इंग्लैंड के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ है। लिविंग्स्टोन इंग्लैंड के लिए इसलिए भी ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं क्योंकि वह थोड़ी लेग-स्पिन भी करते हैं और ऐसे में यूएई में वो काफी अहम साबित होने वाले हैं।