बिग बैश लीग 10 में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलेंगे इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) बिग बैश लीग (BBL) के 10वें संस्करण में एक बार फिर पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लिविंगस्टोन ने पिछले सीजन बीबीएल में पदार्पण किया...
इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) बिग बैश लीग (BBL) के 10वें संस्करण में एक बार फिर पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लिविंगस्टोन ने पिछले सीजन बीबीएल में पदार्पण किया था और 30.36 की औसत से 425 रन बनाए थे।
लिविंगस्टोन ने एक बयान में कहा, "पिछले सीजन मैंने पर्थ की टीम के साथ अच्छा समय बिताया था। मैं दोबारा वहां जाने को तैयार हूं और दोबारा वो औरेंज शर्ट चाहता हूं। मैंने पिछले साल सलामी बल्लेबाजी का लुत्फ लिया था और जोश इंग्लिश के साथ जो पार्टनरशिप बनाई थी वो शानदार थी। उम्मीद है कि इस बार भी हम वहीं से शुरुआत कर सकें जहां पिछली बार खत्म की थी।"
Trending
पर्थ के कोच एडम वोजेस ने कहा, "यह अच्छी बात है कि लियाम ने एक बार फिर हमारे साथ जुड़ने का फैसला किया है। उन्होंने पिछले साल अच्छा प्रभाव छोड़ा था। वह हमारी टीम में अच्छे से रम गए थे। साथ ही उनकी लेग स्पिन और शानदारी फील्डिंग के साथ वह टीम में काफी प्रतिभा लेकर आते हैं।"
Livvo is BACK! Our big-hitting International signs on
— Perth Scorchers (@ScorchersBBL) October 15, 2020
More >> https://t.co/HzZkRSBitp#MADETOUGH #BBL10 pic.twitter.com/n1gqFYXg9X