इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) के लिए विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अब तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है। लिविंगस्टोन इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। इस मैच में लिविंगस्टोन ने 6 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और लाहिरू कुमारा की गेंद पर LBW होकर अपना विकेट गंवा बैठे।
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में यह पहला मौका नहीं है जब लिविंगस्टोन ने इंग्लिश फैंस को निराश किया हो। इससे पहले भी उनका बल्ला बुरी तरह रनों के लिए तरसता नजर आया है। वह टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड के लिए चार मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 7.75 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं।
यह भी बता दें कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाला यह इंग्लिश खिलाड़ी भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में सिर्फ 72.09 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है। आंकड़ों की माने तो मौजूदा विश्व कप खेल रही इंग्लिश टीम में लिविंगस्टोन का बैटिंग औसत अपनी टीम के गेंदबाज़ों से भी खराब है। यह बड़ी वजह है जिस कारण इंग्लिश टीम संघर्ष कर रही है।