द हंड्रेड के 10वें मुकाबले में बर्मिंघम फिनिक्स ने ओवल इनविंसिबल्स को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। फिनिक्स की इस जीत में ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने अहम भूमिका निभाई। मंगलवार, 12 अगस्त को खेले गए इस मैच में लिविंगस्टोन ने सिर्फ 27 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेल डाली और अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी।
अपनी इस पारी के दौरान लिविंगस्टोन ने 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इन 5 छक्कों में से 3 छक्के तो उन्होंने राशिद खान के एक ही सेट में लगा दिए और कुल मिलाकर उनकी पांच गेंदों पर 26 रन लूट लिए। उन्होंने इस मैच में राशिद की ऐसी पिटाई की जिसे वो शायद ही कभी भूल पाएंगे। लिविंगस्टोन की मार के चलते इस मैच में राशिद खान ने 20 गेंदों में 59 रन देकर 0 विकेट लिए।
ये स्पेल न केवल द हंड्रेड के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल था, बल्कि उनके शानदार टी-20 करियर का भी अब तक का सबसे महंगा स्पेल था। हालांकि, लिविंगस्टोन आईपीएल में ऐसा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं लेकिन उन्होंने द हंड्रेड में इस प्रदर्शन से फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया।