Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम में इस खिलाड़ी को ना चुने जाने पर लिसा स्टालेकर 'हैरान', BCCI को जमकर लताड़ा

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए वेदा कृष्णामूर्ति को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल करने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की है। वेदा...

IANS News
By IANS News May 15, 2021 • 18:00 PM
Cricket Image for Lisa Sthalekar Shocked After Veda Krishnamurty Did Not Get Chance In Indian Womens
Cricket Image for Lisa Sthalekar Shocked After Veda Krishnamurty Did Not Get Chance In Indian Womens (Lisa Sthalekar (Image Source: Google))
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए वेदा कृष्णामूर्ति को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल करने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की है।

वेदा बीसीसीआई की अनुबंधित खिलाड़ी हैं और दो सप्ताह पहले ही कोरोना से उनकी बहन और मां का निधन हो गया था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में भी शामिल नहीं किया गया।

Trending


स्टालेकर ने कहा है कि परिवार के दो सदस्यों के निधन के बाद भी वेदा से ना तो कोई संपर्क किया ना यह बताना सही समझा कि आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए इस शोकाकुल खिलाड़ी के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है।

स्टालेकर ने ट्विटर पर लिखा, "आगामी सीरीज के लिए वेदा का चयन नहीं करना उनके ²ष्टिकोण से उचित हो सकता है, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा निराशा इस बात की है कि एक अनुबंधित खिलाड़ी के होने के नाते बीसीसीआई ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। बीसीसीआई ने यह भी पता नहीं किया कि वह मौजूदा स्थिति का सामना कैसे कर रही है।"

उन्होंने आगे कहा, "एक अच्छे संघ को खिलाड़ियों का बेहतर तरीके से ध्यान रखना चाहिए। उसे सिर्फ किसी भी कीमत पर मैच करने पर ध्यान नहीं देना चाहिए। यह काफी निराशाजनक है।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement