16 जुलाई(शुक्रवार) को 4 बड़े इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। इन चारों ही मैचों में कई बड़े रिकॉर्ड देखने को मिले। पहला मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। दूसरा आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला हुआ। तीसरे में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ी। चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक दूसरे से टकराई।
एक नजर डालते हैं इन सभी मुकाबलों में बने सभी बड़े रिकॉर्ड्स पर -
1) लियाम लिविंगस्टोन का रिकॉर्ड तूफानी शतक - पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 42 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।