list of hattricks in the history of cpl (Google Search)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) वर्ल्ड की बेहतरीन टी-20 लीग में से एक है। अब तक इस लीग के खेले गए सात सीजन में सिर्फ 2 ही गेंदबाज हैट्रिक लेने का कारनामा कर पाया है। आइए जानते हैं किन 2 गेंदबाजों ने ये कमाल किया है।
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे। सीपीएल 2017 में गुयाना वॉरियर्स के तरफ से खेलते हुए उन्होंने जमैका तालावाहस के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया। विपक्षी टीम 14 ओवरों में 116 रन बनाकर एक बड़े स्कोर के तरफ बढ़ रही थी। तब गुयाना के कप्तान रयाद एमरित ने राशिद खान को गेंदबाजी के लिए बुलाया।
