Advertisement

आईपीएल 9 में चोट के कारण नहीं खेल पाएगें ये खिलाड़ी

आईपीएल 9 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। एक तरफ जहां 2 नई टीम पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लॉयन के आने से क्रिकेट प्रेमियों में आईपीएल को लेकर जिज्ञासा चरम पर पहुंच गई है। लेकिन एक तरफ जहां

Advertisement
आईपीएल 9 में चोट के कारण नहीं खेल पाएगें ये खिलाड़ी
आईपीएल 9 में चोट के कारण नहीं खेल पाएगें ये खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 08, 2016 • 03:21 PM

आईपीएल 9 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। एक तरफ जहां 2 नई टीम पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लॉयन के आने से क्रिकेट प्रेमियों में आईपीएल को लेकर जिज्ञासा चरम पर पहुंच गई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 08, 2016 • 03:21 PM

लेकिन एक तरफ जहां क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है तो वहीं निराश करने के लिए बात ये हैं कि कई बेहतरीन दिग्गज चोट के कारण आईपीएल 9 से बाहर हो गए है। यहां हम नजर दौड़ा रहे हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 9 में नहीं खेल पाएगें जिससे क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह में गिरावट आएगी।

Trending

युवराज सिंह (सनराइजर्स हैदराबाद): सनराइजर्स हैदराबाद के प्रशंसकों लिए आईपीएल 9 के शुरूआती 2 सप्ताह बेहद ही निराश करने वाला हो सकता है। अपने ऑल राउंड परफॉर्मेंस से आईपीएल में क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाले युवराज सिंह दो सप्ताह के लिए आईपीएल से बाहर है।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टी- 20 में बल्लेबाजी करने के दौरान युवराज सिंह घायल हो गए थे जिसके कारण सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा था।  आपको बता दें कि युवराज सिंह को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 करोड़ रूपये में खरीदा था। सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ने इस बात की पुष्टी करी है कि युवराज कम से कम 2 सप्ताह के लिए चोट के कारण बाहर होगें। कोच टॉम मूडी ने कहा कि बेशक हमारी टीम को युवराज की कमी खलने वाली है क्योंकि मध्यक्रम में युवराज बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज हैं। युवराज ना सिर्फ बल्ले से कमाल कर सकते हैं तो वहीं अपनी गेंदबाजी से भी टीम को फायदा पहुंचाने में कारगर होते हैं।

युवराज सिंह आईपीएल 9 की निलामी के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे।

जोएल पेरिस ( दिल्ली डेयरडेविल्स): ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोएल पेरिस को पिंडली (पैर के अगले भाग) में चोट के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा नहीं रह पाएगें। जिससे जहीर खान के कप्तानी में अपनी टीम का कायापलट के बारे में सोच रही दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बुहत बड़ा झटका है। वैसे, जोएल पेरिस अपने करियर में आईपीएळ में डेब्यु करने वाले थे लेकिन चोट के कारण जोएल पेरिस का यह सपना लगता है अधूरा ही रह गया है। आपको ज्ञात हो कि जोएल पेरिस को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 30 लाख रूपये में खरीदा था।

जोएल पेरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 टी- 20 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनका इकोनॉमी 8.26 का रहा है जो टी- 20 के हिसाब से अच्छा माना जाता है।

ये भी पढ़ें- आईपएल में अपने गेंदबाजी से किसने किया है कमाल

# मिचेल स्टार्क और सैमूएल बद्री (रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु): रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए दोहरा झटका लगा है। एक तरफ जहां तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण पहले से ही अपने नाम को इस आईपीएल से अलग कर लिया था जिससे रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में ऐसे बेहतरीन तेज गेंदबाज को खोने का बड़ा झटका लगा है। मिचेल स्टार्क ने 2015 के आईपीएल में बेहद ही कमाल की गेंदबाजी करते हुए 12 इंनिंग्स में 20 विकेट रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के लिए चटकाए थे। जिससे यकिनन इस बार मिचेल स्टार्क की कमी विराट एंड कंपनी को इस आईपीएल में खलने वाली है।

गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क साल 2015 के नवंबर माह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में अपने पैर में चोट लगा बैठे थे जिससे ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियन टीम से बाहर थे बल्कि वर्ल्ड टी- 20 भी नहीं खेल पाए थे।

मिचेल स्टार्क के अलावा लेग स्पिनर सैमूएल बद्री भी चोट के कारण हो सकता है कि इस साल के आईपीएल में अपनी सेवा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नहीं दे सके। वर्ल्ड टी- 20 के फाइनल में पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए सैमूएल बद्री ने एक शानदार कैच लपका था जिससे उन्होंने अपने कंधे को चोटिल कर बैठे थे।

सैमूएल बद्री वर्ल्ड टी- 20 में काफी किफायती साबित हुए थे। उन्होने काफी कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट चटकाए थे। हालांकि सैमूएल बद्री पर संशय बना हुआ है कि वो आईपीएल में खेलने आएगें या नहीं।

लसिथ मलिंगा( मुंबई इंडियंस): टी- 20 में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले श्रीलंक के लसिथ मलिंगा अपने घुटने के चोट के कारण आईपीएल 9 से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के लिए यह सबसे बड़ा झटका है क्योंकि विशेषज्ञ के अनुसार टी- 20 के अंतिम 5 ओवर में जिस तरह की हूनर के साथ लसिथ मलिंगा गेंदबाजी करते हैं वो असाधारण है ना सिर्फ इस अहम मौके पर विकेट निकालते हैं बल्कि काफी इकोनॉमी रहकर विरोधी बल्लेबाजों के बांध देते हैं। मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोटिंग ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेस में जानकी देते हुए कहा था कि लसिथ मलिंगा का ना होना हमारी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।

इसके आगे रिकी पोटिंग ने कहा कि आईपीएल के शुरुआती 5 मैचों के बाद हम निर्णय लेंगे कि मलिंगा हमारे साथ आईपीएल में जुड़ेगें या नहीं।

गौरतलब है कि चोट के कारण ही मलिंगा वर्ल्ड टी- 20 नहीं खेल पाए थे।  लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के अपने करियर में कुल 98 मैचों में 143 विकेट चटकाए हैं।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)

Advertisement

TAGS
Advertisement