भारत-बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट में हादसा,शमी की बाउंसर पर घायल हुए लिटन दास, हुए प्लेइंग XI से बाहर
22 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाजों ने कोलकाता में खेले जा रहे एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश को पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए इशांत शर्मा ने 5 विकेट,उमेश यादव
22 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाजों ने कोलकाता में खेले जा रहे एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश को पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए इशांत शर्मा ने 5 विकेट,उमेश यादव ने 3 विकेट औऱ मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए।
लेकिन बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर में एक घटना घटी और शानदार बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास चोटिल हो गए। गेंदबाज ओवर की तीरसी गेंद पर एक बाउंसर डाला जो सीधा जाकर लिटन दास के हेलमेट पर जाकर लगा।
Trending
लेकिन उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कुछ और गेंद खेली। लेकिन थोड़ी देर बाद वह असहज महसूस करने लगे और फिर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। लिटन ने 29 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए।
लंच के बाद खबर आई की वह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ पाएंगे, जिसकी चलते उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मेहदी हसन को पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। बता दें कि मेंहदी इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे,क्योंकि उन्हें एक बल्लेबाज की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।