आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच मंगलवार (31 अक्टूबर) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बांग्लादेशी कप्तान के इस फैसले को गलत साबित करते हुए सिर्फ 23 रन पर तीन विकेट चटका दिए।
शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद लिटन दास और महमुदुल्लाह ने पारी क संभाला और अर्द्धशतकीय साझेदारी की। ये दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि ये जोड़ी बांग्लादेश को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाएगी लेकिन इसी बीच लिटन दास ऐसी गेंद पर आउट हो गए जिस पर शायद उन्हें कभी भी आउट नहीं होना चाहिए था।
ये विकेट 21वें ओवर में गिरा जब इफ्तिखार अहमद के ओवर की पांचवीं गेंद पर लिटन दास लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन उनकी लीडिंग ऐज लगा और मिड विकेट पर खड़े आघा सलमान ने लड्डू कैच पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया। विकेट गंवाने के बाद लिटन दास को यकीन ही नहीं हुआ और वो अपनी क्रीज़ में एक मूरत बने खड़े रहे। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।