Litton Das Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान लिटन दास (Litton Das) शनिवार, 30 अगस्त से नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (BAN vs NED T20I Series) में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस सीरीज के दौरान लिटन दास के पास महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) का एक बड़ा T20I रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि लिटन दास बांग्लादेश के उन चुनिंदा पांच खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। लिटन दास ने अपने देश के लिए अब तक 107 टी20 मैचों में 12 अर्धशतक ठोकते हुए 2,292 रन बनाए हैं।
यहां से अगर लिटन दास नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 153 रन बनाते हैं तो वो T20I फॉर्मेट में अपने 2,445 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ महमूदुल्लाह (2,444 टी20 रन) को पछाड़ते हुए बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं, उन्होंने 129 मैचों में 2,551 रन ठोकते हुए ये कारनामा किया है।