IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस साल अब तक अपने खेले गए आठ मुकाबलों में से सिर्फ तीन मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। इसी बीच अब केकेआर को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केकेआर टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास पारिवारिक कारणों की वजह से वापस अपने घर यानी बांग्लादेश लौट चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केकेआर टीम के एक अधिकारी ने इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'लिटन दास के परिवार में मेडिकल इमरजेंसी आ गई है जिसके कारण वह ढाका रवाना हो चुके हैं। वह आईपीएल में कब वापसी करेंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।' बता दें कि केकेआर ने इस घातक बांग्लादेशी बल्लेबाज़ को ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह ज्यादा समय के लिए केकेआर के साथ नहीं जुड़ सके।
आईपीएल 2023 में लिटन दास सिर्फ एक मुकाबले में केकेआर के लिए मैदान पर उतरे। इस मैच में उन्होंने महज 4 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि सीजन के शुरू होने पर भी लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा समय पर एनओसी ना मिल पाने के कारण अपनी टीम केकेआर के साथ नहीं जुड़ सके थे। सीजन के बीच लिटन दास का वापस घर लौटना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है क्योंकि इससे टीम की बेंच स्ट्रेंथ पर फर्क पड़ेगा।