Advertisement

WATCH: लिटन दास को हीरोगिरी पड़ी भारी, मैच की पहली बॉल पर बोल्ट ने दिया झटका

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इसके बाद मैच की पहली ही गेंद पर लिटन दास अपना विकेट फेंक गए।

Advertisement
WATCH: लिटन दास को हीरोगिरी पड़ी भारी, मैच की पहली बॉल पर बोल्ट ने दिया झटका
WATCH: लिटन दास को हीरोगिरी पड़ी भारी, मैच की पहली बॉल पर बोल्ट ने दिया झटका (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 13, 2023 • 02:38 PM

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेशी फैंस को उम्मीद थी कि उनके ओपनर्स उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाएंगे लेकिन उनका ये सपना मैच की पहली ही गेंद पर टूट गया जब ओपनर लिटन दास हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में अपना विकेट फेंक गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 13, 2023 • 02:38 PM

दरअसल, हुआ ये कि ट्रेंट बोल्ट मैच का पहला ओवर कर रहे थे और उन्होंने पहली गेंद लेग स्टंप पर डाली जिस पर लिटन दास ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया और स्क्वेयर लेग पर खड़े मैट हेनरी ने हवा में उछलकर शानदार कैच पकड़ लिया। उन्होंने जैसे ही ये कैच पकड़ा लिटन दास के होश उड़ गए और उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए हैं।

Trending

उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, बोल्ट को इस ओवर में एक नहीं बल्कि दो विकेट मिल सकते थे लेकिन विकेटकीपर टॉम लैथम ने तंजीद हसन के कैच को छोड़ दिया और हसन को जीवनदान के साथ-साथ चौका भी मिल गया। अगर इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो इस प्रकार है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Also Read: Live Score

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

Advertisement

Advertisement