वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेशी फैंस को उम्मीद थी कि उनके ओपनर्स उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाएंगे लेकिन उनका ये सपना मैच की पहली ही गेंद पर टूट गया जब ओपनर लिटन दास हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में अपना विकेट फेंक गए।
दरअसल, हुआ ये कि ट्रेंट बोल्ट मैच का पहला ओवर कर रहे थे और उन्होंने पहली गेंद लेग स्टंप पर डाली जिस पर लिटन दास ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया और स्क्वेयर लेग पर खड़े मैट हेनरी ने हवा में उछलकर शानदार कैच पकड़ लिया। उन्होंने जैसे ही ये कैच पकड़ा लिटन दास के होश उड़ गए और उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए हैं।
उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, बोल्ट को इस ओवर में एक नहीं बल्कि दो विकेट मिल सकते थे लेकिन विकेटकीपर टॉम लैथम ने तंजीद हसन के कैच को छोड़ दिया और हसन को जीवनदान के साथ-साथ चौका भी मिल गया। अगर इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो इस प्रकार है।