इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से छीना एशेज, पारी और 78 रन से जीता चौथा टेस्ट
नॉटिंघम, 8 अगस्त | स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन के बल पर इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए चौथे एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पारी व 78 रनों से हरा
नॉटिंघम, 8 अगस्त | स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन के बल पर इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए चौथे एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पारी व 78 रनों से हरा दिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ब्रॉड (15-8) की धारदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 60 रनों पर समेटने के बाद बेन स्टोक्स (36-6) की धारदार गेंदबाजी के बल पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शनिवार को 253 रनों पर समेट दी।
स्कोरकार्ड : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
Trending
ब्रॉड और स्टोक्स ने टेस्ट की एक पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ब्रॉड मैन ऑफ द मैच चुने गए। इंग्लैंड में एशेज में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी हार है।
इंग्लैंड ने जोए रूट (130) की शतकीय पारी के बल पर पहली पारी में 391 रन बनाए। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो (74), कप्तान एलिस्टर कुक (43) और मोइन अली (38) ने अहम योगदान दिए।
दूसरे दिन के स्कोर सात विकेट पर 241 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को सिर्फ 10.2 ओवर और संघर्ष कर सकी।
शुक्रवार को नाबाद लौटे एडम वोग्स 51 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे, हालांकि पुछल्ले बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (0), जोस हाजलेवुड (0) और नेथन लॉयन (4) उनका ज्यादा देर साथ नहीं निभा सके।
सलामी बल्लेबाज-क्रिस रोजर्स (52) और डेविड वार्नर (64) ने 113 रनों की साझेदारी कर दूसरी पारी में शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन स्टोक्स की धारदार गेंदबाजी के आगे शेष कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। स्टीव स्मिथ पांच और शॉन मार्श सिर्फ दो रन बना सके, जबकि क्लार्क ने 13 रनों की पारी खेली।
इंग्लिश गेंदबाजों ने हालांकि अतिरिक्त के तौर पर 40 रन लुटाए। पहली पारी में कहर बरपाने वाले ब्रॉड को दूसरी पारी में एक विकेट मिला, जबकि मार्क वुड ने तीन बल्लेबाजों को चलता किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कप्तान माइकल क्लार्क (10) और मिशेल जॉनसन (13) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई की सीमा तक भी नहीं पहुंच सका।
पांचवां टेस्ट मैच ओवल में 20 से 24 अगस्त तक खेला जाएगा। यह मैच क्लार्क के करियर का अंतिम मैच होगा। इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
(आईएएनएस)