Live Score Australia V England at Melbourne ()
14 फरवरी/मेलबर्न (CRICKETNMORE) । मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है। माइकल क्लार्क और जेम्स फॉल्कनर आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं। शेन वॉटसन को टीम में शामिल किया गया है।
जरूर पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच , डेविड वॉर्नर , शेन वॉटसन , स्टीव स्मिथ , जॉर्ज बेली (कप्तान) , ग्लेन मैक्सवेल , मिशेल मार्श , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , मिशेल जॉनसन , मिशेल स्टार्क , जोश हेज़लवूड
इंग्लैंड : इयान बेल , मोईन अली , गैरी बल्लांस , जो रूट , इयॉन मॉर्गन (कप्तान) , जेम्स टेलर , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , क्रिस वॉक्स , स्टुअर्ट ब्रॉड , जेम्स एंडरसन , स्टीवन फिन