Advertisement

जिम्बाब्वे ने भारत को दूसरे टी- ट्वंटी में 10 रन से हराया

19 जुलाई , हरारे (CRICKETNMORE) –  टी-ट्वंटी सीरीज के दूसरे औऱ आखिरी मुकाबले में आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत औऱ जिम्बाब्वे की टीम आमनें सामनें होंगी। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है औऱ आज सीरीज पर कब्जा करने के इरादे

Advertisement
Live Score India vs Zimbabwe 2nd T20I
Live Score India vs Zimbabwe 2nd T20I ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 19, 2015 • 08:18 AM

19 जुलाई , हरारे (CRICKETNMORE) –  टी-ट्वंटी सीरीज के दूसरे औऱ आखिरी मुकाबले में आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत औऱ जिम्बाब्वे की टीम आमनें सामनें होंगी। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है औऱ आज सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 19, 2015 • 08:18 AM

स्कोर कार्ड : भारत बनाम जिम्बाब्वे (दूसरा टी-ट्वंटी)

Trending


टॉस - जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

वैन्यू – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

मैच रिर्पोट- जिम्बाब्वे ने भारत को दूसरे टी- ट्वंटी में 10 रन से हराया 

जिम्बाब्वे पारी : पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने चामुनोरवा चिभाभा 67 रन की शानदार पारी के बदौलत जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में  145 रन बनानें में कामयाब रही तो वहीॆ भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में  भुवनेश्वर कुमार औऱ मोहित शर्मा ने 2- 2 विकेट चटकाए तो वहीं संदीप शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी औऱ अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

भारतीय पारी : 145 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरूआत खराब रही और केवल 4 रन के योग पर रहाने आउट हो गए। इसके बाद भारत के तरफ से सिर्फ उथप्पा( 42) औऱ स्टुअर्ट बिन्नी( 24) ने भारत की पारी को हार से बचाने की कोशिश करी पर ग्रेम क्रेमर की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय पारी लड़खड़ा गई औऱ भारत की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकीष जिम्बाब्वे के तरफ से ग्रेम क्रेमर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

मैन ऑफ द मैच - चामुनोरवा चिभाभा (जिम्बाब्वे)

मैच रिजल्ट - जिम्बाब्वे ने भारत को दूसरे टी- ट्वंटी में 10 रन से हराया 

सीरीज रिजल्ट - 2 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर

भारतीय टीम

अजिंक्या रहाने (Capt) , मुरली विजय , रॉबिन उथप्पा , मनीष पांडे , केदार जाधव , संजू सैमसन (Wkt) , स्टुअर्ट बिन्नी , अक्षर पटेल , भुवनेश्वर कुमार , मोहित शर्मा , संदीप शर्मा

जिम्बाब्वे टीम 

है मसाकद्ज़ा , चामुनोरवा चिभाभा , चार्ल्स कोवेंट्री (Wkt) , शॉन विलियम्स , सिकंदर बट्ट (Capt) , माल्कम वॉलर , क्रेग इरवाय्न , ग्रेम क्रेमर , प्रो उत्सेया , क्रिस मोफू , T Muzarabani

Advertisement

TAGS
Advertisement