WBBL 2025 Final: होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) की टीम ने शनिवार, 13 दिसंबर को महिला बिग बैश लीग 2025 के फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ महज़ 15 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ होबार्ट की टीम ने पहली बार WBBL का टाइटल जीता है।
जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, WBBL का फाइनल निंजा ग्राउंड, तस्मानिया में खेला गया था जहां पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम के लिए कैप्टन सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 29 गेदों पर 2 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 34 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी ने 26 गेंदों पर 33 रन और पैगे स्कोल्फ़ील्ड ने 22 गेंदों पर नाबाद 27 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर ही पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम अपनी इनिंग के 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना सकी। बात करें अगर होबार्ट के गेंदबाज़ों की तो लिन्से स्मिथ सबसे कामयाब खिलाड़ी रहीं जिन्होंने सिर्फ 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा हीथर ग्राहम ने 2 विकेट और लॉरेन स्मिथ ने 1 विकेट अपने नाम किया।