Cricket Image for 2nd T20I: लिजेल ली की तूफानी पारी से साउथ अफ्रीका महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 50 रन (Image Source: Twitter)
लिजेल ली (75) की शानदार पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने यहां सर विवियन र्चिड्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 50 रनों से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज की कप्तान किसिया नाइट ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका की ओर से ली ने 52 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्कों की मदद से सर्वाधिक 75 रन बनाए।ली के अलावा लौरा वोल्वार्ट ने नाबद रह कर नौ गेंदों पर एक चौका और चार छक्कों की तुफानी पारी खेल कर 33 रन बनाए।