Advertisement

एलएलसी मास्टर्स: इंडिया महाराजा को हराकर एशिया लॉयंस फाइनल में

एशिया लॉयंस ने इंडिया महाराजा को एलिमिनेटर में 85 रन से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लॉयंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन

Advertisement
LLC Masters: Asia Lions roar past India Maharajas to take on World Giants in final.
LLC Masters: Asia Lions roar past India Maharajas to take on World Giants in final. (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Mar 19, 2023 • 02:14 PM

एशिया लॉयंस ने इंडिया महाराजा को एलिमिनेटर में 85 रन से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लॉयंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया और इंडिया महाराजा को 16.4 ओवर में 106 रन पर निपटा दिया। इंडिया महाराजा की तरफ से उसके कप्तान गौतम गंभीर ने 32 रन की पारी खेली।

IANS News
By IANS News
March 19, 2023 • 02:14 PM

एशिया लॉयंस का सोमवार को फाइनल में वल्र्ड जायंट्स से मुकाबला होगा।

Trending

एशिया लॉयंस की तरफ से शनिवार को उपुल तरंगा ने 31 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन और तिलकरत्ने दिलशान ने 27 रन बनाये। दोनों ने 8.5 ओवर में 83 रन जोड़कर टीम के विशाल स्कोर का आधार तैयार किया।

मोहम्मद हफीज ने 24 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाये। एशिया लॉयंस ने आखिरी पांच ओवर में 58 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा की तरफ से गौतम गंभीर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया। एशिया लॉयंस की तरफ से हफीज और सोहैल तनवीर ने दो-दो विकेट झटके।

मोहम्मद हफीज ने 24 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाये। एशिया लॉयंस ने आखिरी पांच ओवर में 58 रन जोड़े।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Advertisement

Advertisement