WATCH: लोगान वैन बीक ने अब श्रीलंका पर ढाया कहर, पहले 10 ओवरों में ही ले लिए 3 विकेट
नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी लोगान वैन बीक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन करने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ भी अपना धमाल जारी रखा है। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर लंकाई खेमे में खलबली मचा
जिम्बाब्वे में चल रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में नीदरलैंड्स की टीम गज़ब का क्रिकेट खेल रही है। वेस्टइंडीज को हार का कड़वा घूंट पिलाने के बाद अब नीदरलैंड्सी की निगाहें एक और उलटफेर करने पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-6 के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने शानदार शुरुआत की और इस बार भी ऑलराउंडर लोगान वैन बीक ने अपनी टीम की अगुवाई की।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वैन बीक ने मैच की पहली ही गेंद पर ओपनर पथुम निसांका को पवेलियन भेजकर लंकाई खेमे में हड़कंप मचा दिया। वैन बीक नेे शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले 10 ओवरों में ही 3 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में आगे ला खड़ा किया। बाकी गेंदबाजों ने भी वैन बीक का अच्छा साथ दिया और 67 के स्कोर पर ही आधी लंकाई टीम पवेलियन पहुंचा दी।
Trending
फिलहाल इस मैच में जिस तरह से नीदरलैंड्स की टीम गेंदबाजी कर रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि इस मैच में लंकाई टीम एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी और अगर ऐसा हुआ तो यकीन मानिए नीदरलैंड्स की टीम एक और उलटफेर को अंज़ाम दे देगी। हालांकि, इस उलटफेर को अंजाम देने के लिए भी वैन बीक को एक अहम भूमिका निभानी होगी।
वहीं, सुपर-6 में पहुंचने से पहले नीदरलैंड्स की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया। ये मुकाबला सुपर ओवर तक गया जहां नीदरलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए। लोगान वैन बीक (Logan van Beek) ने गेंदबाजी करने आए जेसन होल्डर (Jason Holder) के ओवर में 4,6,4,6,6,4 सहित 30 रन बटोरे और वेस्टइंडीज को मैच से बाहर कर दिया। नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करने भी वैन बीक आए और 0.5 ओवर में मात्र 8 रन दिए और अपनी टीम को जीत दिलवा दी।