Cricket Image for Lonwabo Sotsobe Imposed Racism On Graeme Smith (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लोंवाबो सोटसोबे ने टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ पर नस्लवाद का आरोप लगाया है। सोत्सोबे ने कहा कि थामी सोलेकिले का टीम में चयन स्मिथ ने रोक कर रखा था, जिससे अश्वेत खिलाड़ी को रोका जा सके। इसके बाद एबी डीविलियर्स को विकेटकीपर बनाया गया था।
सोत्सोबे ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को सौंपे सात पन्ने के दस्तावेज में कहा, "सोलेकिले को मार्क बाउचर के बदले टीम में आना था लेकिन अचानक से डीविलियर्स को विकेटकीपर बना दिया गया जबकि डीविलियर्स इसके विशेषज्ञ भी नहीं थे।"
उन्होंने कहा, "डीविलियर्स को विकेटकीपर इसलिए बनाया गया, क्योंकि सोलेकिले जैसे अश्वेत खिलाड़ी का चयन रोका जा सके। ऐसा स्मिथ की वजह से हुआ, जिन्होंने कहा था कि अगर सोलेकिले का चयन हुआ तो वह तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लेंगे।"