Meg Lanning (IANS)
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा है कि साल 2022 उनकी टीम के लिए बड़ा साल होगा और वह इसके लिए तैयार हैं। 2022 में चार बड़े टूर्नामेंट्स- स्थगित किया गया वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल, महिला एशेज सीरीज, खेले जाने हैं।
वनडे वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाना था लेकिन आईसीसी ने कोविड-19 के कारण इसे 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लेनिंग के हवाले से लिखा है, "इसमें कोई शक नहीं है कि हम वर्ल्ड कप के स्थगित किए जाने से दुखी हैं, हम उम्मीद की किरण लेकर इसकी तैयार कर रहे थे, लेकिन हम फैसला लेने की स्थिति को समझते हैं। इस तरह की चीजों में कई सारी बातों पर ध्यान दिया जाता है और कई सारी बातें हमें पता भी नहीं होती।"