Advertisement
Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट : न्यूजीलैंड का इंग्लैंड को ठोस जवाब

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले इंग्लैंड की पहली पारी 389 रनों पर समेट दी

Advertisement
Lords test: NewZealand in good position after 2nd
Lords test: NewZealand in good position after 2nd ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2015 • 05:57 PM

लंदन, 22 मई (आईएएनएस) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले इंग्लैंड की पहली पारी 389 रनों पर समेट दी और उसके बाद ठोस बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक - विकेट पर 303 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होने तक केन विलियमसन 92 और रॉस टेलर 47 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2015 • 05:57 PM

स्कोर कार्ड ⇒ इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 

Trending

पहली पारी के आधार पर अब न्यूजीलैंड मात्र 86 रन पीछे रह गया है, जबकि उसके आठ विकेट भी शेष हैं। न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल (70) और टॉम लाथम (59) ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़े। हालांकि चायकाल से ठीक पहले दोनों बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।

मोइन अली ने लाथम के रूप में इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। लाथम पगबाधा हुए। अगले ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने गुप्टिल को भी गैरी बालांस के हाथों कैच करा दिया। 

हालांकि जल्दी-जल्दी अपने दो विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने एकबार फिर दमदार वापसी की। विलियमसन और टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 155 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 300 के पार पहुंचाया।

इससे पहले सात विकेट पर 354 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम अपनी पारी को दूसरे दिन सिर्फ 10.5 ओवर और बढ़ा सकी।

पहले दिन 49 रनों पर नाबाद लौटे मोइन अली (58) अर्धशतक बनाने के बाद दिन के पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इसके बाद पूरी टीम पहले दिन के स्कोर में मात्र 35 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई।

पहले दिन इंग्लैंड के लिए जोए रूट (98), बेन स्टोक्स (92) और जोस बटलर (67) ने अहम पारियां खेलीं।

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोउल्ट और पदार्पण मैच खेल रहे मैट हेनरी ने चार-चार विकेट हासिल किए।

Advertisement

TAGS
Advertisement