लॉर्ड्स टेस्ट में लंच से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिए दो बड़े झटके ()
14 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE): लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। पहले दिन का पहला सत्र मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा। लंच तक का खेल खत्म होने तक यूनुस खान 18 औऱ अजहर अली 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
देखें मैच का सबसे तेज लाइव स्कोर
पाकिस्तान की पारी की शुरूआत करने उतरी मोहम्मद हफीज और शान मसूद की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए केवल 38 रन जोड़े। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने शान मसूद को विकेटकीपर के हाथों कैच करा कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद 51 रन के स्कोर पर वोक्स ने हफीज को भी चलता कर दिया। हफीज ने 59 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली।