Advertisement

भारत से हार निराशाजनक, गलतियों लेनी होगी सीख : मुर्तजा

कोलकाता, 25 मार्च | भारत से मिली निराशाजनक हार का सदमा अब भी बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा पर हावी है और उनका कहना है कि इस हार को शब्दों में परिभाषित करना मुश्किल होगा, लेकिन उनकी टीम को अपनी

Advertisement
भारत से हार निराशाजनक, गलतियों लेनी होगी सीख : मुर्तजा
भारत से हार निराशाजनक, गलतियों लेनी होगी सीख : मुर्तजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2016 • 09:04 PM

कोलकाता, 25 मार्च | भारत से मिली निराशाजनक हार का सदमा अब भी बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा पर हावी है और उनका कहना है कि इस हार को शब्दों में परिभाषित करना मुश्किल होगा, लेकिन उनकी टीम को अपनी गलतियों से सीखने की जरूरत है। बांग्लादेश का टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में अगला मुकाबला शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ है। इससे पहले बांग्लादेश को भारत के साथ हुए मुकाबले में एक रन से हार मिली थी।

मैच से पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मुर्तजा ने कहा, "मैं इस हार को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे आशा है कि हमारी देश के लोग और मीडिया समर्थन करते रहेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात है अपनी गलतियों से सीख लेना और इसलिए हम इन्हें नहीं दोहराएंगे।"

मुर्तजा ने आगे कहा कि इस हार से हर किसी को को निराशा है। भारत में 40,000 लोगों के सामने खेलना और केवल दो रन न बना पाना हैरानी की बात है। बांग्लादेश के कप्तान का मानना है कि अगर वे शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर लेते हैं, तो वे कुछ अच्छी खबर अपने वतन लेकर जा सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की सम्भावना के बारे में मुर्तजा ने कहा, "यह काफी महत्वपूर्ण होगा। वे काफी मजबूत हैं और इसलिए हम अपना बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे।" मुर्तजा ने कहा कि इस नुकसान की भरपाई कर पाना मुश्किल है, लेकिन खिलाड़ियों के पास फिर से एकजुट होने के लिए काफी समय है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2016 • 09:04 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement