काफी क्रिकेट बचा हुआ है मेरे अंदर: शेन वाटसन
नॉटिंघम, 5 अगस्त | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने कहा कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है और वह टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं। खराब फॉर्म के कारण वाटसन को इस समय इंग्लैंड
नॉटिंघम, 5 अगस्त | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने कहा कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है और वह टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं। खराब फॉर्म के कारण वाटसन को इस समय इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के पहले मैच के बाद से बाहर रखा गया है। आस्ट्रेलिया अब गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने ट्रेंट ब्रिज में उतरेगा।
पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 की बढ़त हासल कर चुका है। एक वेबसाइट पर वाटसन ने बुधवार को कहा, "मैं अभी भी आस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहता हूं। इसलिए जिस भी स्तर पर मुझे अवसर मिलेगा मैं खेलूंगा ताकि मैं खेलना जारी रख सकूं, ताकि अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं और राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकूं।" वाटसन ने कहा, "मुझ अभी भी लगता है कि मुझमें काफी क्रिकेट बची हुई है।"
गौरतलब है कि वाटसन की जगह टीम में शामिल किए गए मिशेल मार्श अब तक खास योगदान नहीं दे सके हैं। तीसरे मैच में मार्श ने दोनों पारियों में शून्य और छह रनों की पारी खेली। इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सीरीज में वापसी के लिए जूझ रहा आस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में वाटसन को टीम में वापस बुला सकता है।
Trending
(आईएएनएस)