विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोहित रायडू का धमाकेदार शतक
17 अक्टूबर। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ मैच में हैदराबाद से बल्लेबाज रोहित रायडू ने कमाल की बल्लेबाजी की और शानदार शतक जमाने में सफल रहे। रोहित रायडू ने 132 गेंद का सामना करते हुए शानदार 121
17 अक्टूबर। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ मैच में हैदराबाद से बल्लेबाज रोहित रायडू ने कमाल की बल्लेबाजी की और शानदार शतक जमाने में सफल रहे।
रोहित रायडू ने 132 गेंद का सामना करते हुए शानदार 121 रन बनाए। अपनी पारी में रोहित रायडू ने 8 चौके और 4 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया है। लाइव स्कोरकार्ड
Trending
रोहित रायडू की शानदार शतकीय पारी के कारण ही हैदराबाद की टीम 50 ओवर में 8 विकेट 246 रन बना पाने में सफल रही है।
आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में रोहित रायडू पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने हैदराबाद के तरफ से शतक जमाने का कमाल किया हो।
रोहित रायडू की पारी में सबसे कमाल की बात ये रही है कि उन्होंने अर्धशतक 92 गेंद पर जमाया था लेकिन अगला 50 रन बनानें में उनको सिर्फ 24 गेंद लगी।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
रोहित रायडू ने केवल 116 गेंद पर शतक जमाया और हर किसी को हैरान करने में सफल रहे।
Rohit Rayudu scores Hyderabad's first century in the Vijay Hazare Trophy 2018/19.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) October 17, 2018
He reached his fifty in 92 balls but got to hundred in only 116 deliveries. #VijayHazareTrophy #MUMvHYD